स्वच्छ मोहल्ला व स्वच्छ मार्केट की हो रही है प्रतियोगिता,,,
देवास। लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता लाने व सफाई के प्रति रूझान बढाने के लिए नगर निगम आयुक्त श्री रजनीश कसेरा के निर्देश अनुसार भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे "सफाई अपनाओ ,बीमारी भगाओ" अभियान 2025 के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 3 दिवस सर्वे बुधवार 9 जुलाई से किया जा रहा है जो 12 जुलाई तक किया जाएगा । इसमें स्वच्छ मोहल्ला परिक्षेत्र व स्वच्छ मार्केट परिक्षेत्र प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से शहर के लोगों को सक्रिय रूप से स्वच्छता से जोड़ना लक्ष्य है ताकि बीमारियों से रोकथाम की जा सके। प्रतियोगिता में शहर की मोहल्ला, कालोनियों के अलावा सब्जी मंडी, बाजारों व कमर्शियल कॉम्पलेक्स का सर्वे किया जा रहा है। इसके साथ ही इस अभियान मे नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सड़कों की सफाई, नाली नालों की सफाई, अनावश्यक गाजर घास की कटाई, लीटर बिन की सफाई, मूत्रालयों की धुलाई, स्वीपींग मशीन से रात्रिकालीन सफाई आदि शामिल है। सर्वे के बाद जो घर, दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट अपने परिसर के आस पास सफाई व स्वच्छता बनाकर रख पाएंगे ऐसे (स्वच्छता हीरो) को अभियान के अंतिम चरण मे निगम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
0 Comments