कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने एसडीएम कार्यालय सोनकच्छ और तहसील कार्यालय सोनकच्छ का किया औचक निरीक्षण,,
शासकीय माध्यमिक विद्यालय अगेरा में विद्यार्थियों को गणित पढाया और शिक्षा, सफाई, सुरक्षा के संबंध में ली जानकारी,,
मत्स्य पालन के लिए बायोफ्लॉक तकनीक का उपयोग कर एक मॉडल तैयार करें – कलेक्टर श्री सिंह
देवास, 18 जुलाई 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सोनकच्छ और तहसील कार्यालय सोनकच्छ में पहुंचकर यहां संपादित किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सोनकच्छ व तहसील कार्यालय भवन में संचालित कार्यों का अवलोकन कर उपस्थित स्टाफ से संवाद कर जानकारी ली और कार्य संपादन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी मौके पर दिए।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने एसडीएम न्यायालय और तहसील न्यायालय में चल रहे प्रकरणों का अवलोकन किया। तहसील सोनकच्छ में प्रकरणों के अवलोकन के दौरान पाया गया कि तहसील कोर्ट में 58 आवेदनों को आरसीएमएस (RCMS) पोर्टल ऑनलाइन एक्सेप्ट नहीं किया गया ना ही उनके प्रकरण बनाये गये। सीमांकन प्रकरणों को बगैर सत्यापन के एक्सेप्ट कर लिया गया। सीमांकन प्रकरणों में नक्शे की त्रुटियां बताकर सीमांकन किये बगैर ही खारिज कर दिया गया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार सोनकच्छ श्री संजय गर्ग को शोकाज नोटिस और रीडर तहसीलदार सोनकच्छ श्री अतुल कचौले का एक माह का वेतन रोकने संबंधी निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट को निर्देश दिये कि तहसील कार्यालय में लम्बित सभी प्रकरणों की जांच करें। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने एसडीएम और तहसील कार्यालय के विभिन्न कक्षों में पहुंचकर रिकॉर्ड संधारण, पंजी सहित अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया और किस तरह में आवेदनों का निराकरण व कार्यों का संपादन करते हैं, इस संबंध में उपस्थित स्टाफ से जानकारी ली।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने सभी लम्बित प्रकरणों की जानकारी लेकर निर्देश दिये कि लम्बित प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत किए जाए। जो भी पटवारी, आरआई कार्य में लापरवाही कर रहे है उनपर सख्त कार्यवाही करें। राजस्व संबंधी सभी मामलों का निराकरण समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने निर्देश दिये कि एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय आने वाले आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। नागरिकों की समस्याओं व आवेदन का समय-सीमा में निराकरण करने निर्देश समस्त अधिकारियों और स्टाफ को दिए।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने ग्राम पंचायत अगेरा में शासकीय माध्यमिक विद्यालय अगेरा का निरीक्षण कर विद्यार्थियों को गणित पढ़ाया और गणित के सवाल हल कराये। उन्होंने अंग्रेजी, संस्कृत संबंधी प्रश्न-उत्तर भी विद्यार्थियों से किये, जिसका विद्यार्थियों ने रूचि के साथ जवाब दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने बच्चों से चर्चा कर जानकारी ली की स्कूल ड्रेस मिले है या नहीं, छात्रावास में नाश्ता और भोजन समय पर मिल रहा है या नहीं। उन्होंने छात्रावास में सफाई, सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि इंटरनेट का सदुपयोग अपनी पढ़ाई के लिए करें। इंटरनेट पर आज के समय में सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध है, जिसका उपयोग हम हमारी शिक्षा के लिए कर सकते है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्राचार्य से जानकारी ली कि र्स्माट क्लास लग रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्मार्ट के माध्यम से शिक्षा के संबंधी जानकारियां दें। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत अगेरा में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण भी किया।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने मत्स्यबीज प्रक्षेत्र दौलतपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर बनाये गये छोटे-छोटे कृत्रिम तालाबों का अवलोकन किया एवं किस प्रकार से मत्स्य पालन इन तालाबों किया जा रहा है इसकी जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि कुछ तालाबों में बायोफ्लॉक तकनीक का उपयोग कर एक मॉडल तैयार करें। जिससे मत्स्य पालक उस मॉडल को देखकर प्रेरित हो और तकनीक अपनाये। उन्होंने मत्स्य अधिकारियों को अलग से फिडिंग यूनिट बनाने के निर्देश भी दिये।
0 Comments