उत्कृष्ट विद्यालय में गुरु पूर्णिमा का पर्व अत्यंत उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया
देवास:उत्कृष्ट विद्यालय देवास के प्राचार्य श्री सुधीर सोमानी ने बताया की उत्कृष्ट विद्यालय, देवास में गुरु पूर्णिमा का पर्व अत्यंत उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर गुरु की महिमा का गुणगान किया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम “विद्या तूने गुरु वंदना की” प्रस्तुत उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा दी गई। इसके पश्चात शिक्षक श्री संतोष स्वर्णकार ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से ब्रह्मा, विष्णु और महेश की भूमिका समझाई। उन्होंने कहा कि जैसे ब्रह्मा सृष्टि के सृजनकर्ता हैं, उसी प्रकार समाज में गुरु या शिक्षक को भी सृजनकर्ता का दर्जा दिया जाता है।
इसी क्रम में शिक्षक श्री दिनेश गुदेन ने अपनी मधुर आवाज में गुरु वंदना प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षिका सुश्री भावना पाल ने विद्यार्थियों को गुरु की परिभाषा समझाते हुए कहा कि गुरु वह व्यक्तित्व है, जो हमें निरंतर ज्ञान एवं समझ प्रदान करता है और हमारे जीवन को दिशा देता है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर कुमार सोमानी ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी को आशीर्वचन देते हुए कहा कि जिसने गुरु का सम्मान किया, वह जीवन में सदैव सफल होता है।
0 Comments