सिंधी समाज ने की भगवान श्री झूलेलाल चालिहा साहब की पूजा
देश व समाज में खुशहाली के लिए मीठा तालाब पर किया अभिनव आयोजन
देवास। सिंधी समाज देवास ने स्थानीय मीठा तालाब पर देश व समाज में खुशहाली के उद्देश्य से भगवान श्री झूलेलाल चालिहा साहब की पूजा-अर्चना की। गुरुवार को पूज्य सिंध हिंदू पंचायत के अध्यक्ष अनिल पंजवानी, महिला मंडल अध्यक्ष दिव्या आहूजा ने समाज के वरिष्ठजनों व महिलाओं के साथ ब्राह्मणजनों की उपस्थिति में स्थानीय भोपाल चौराहा स्थित मीठा तालाब पर भगवान श्री झूलेलाल की पूजा अर्चना चालिहा महोत्सव के अवसर पर पूजन-अर्चन किया।
साथ ही देश व समाज में खुशहाली बनी रहे, यह प्रार्थना की। सचिव अशोक पेशवानी ने बताया कि हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपनी सांस्कृतिक सेवा समाज के किसी न किसी रूप में प्रदान करे। इस दौरान तालाब पर पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। समाजजनों ने यहां हरियाली के उद्देश्य से पौधे रोपे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी सह मीडिया प्रभारी नंदकिशोर खत्री ने दी।
0 Comments