Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

देवास जिला कार्यकर्ताओं के संगनाठत्मक कार्यों के दम पर प्रदेश में नं. 1 : रायसिंह सेंधवभाजपा कार्यालय पर जिला बैठक आयोजित

देवास जिला कार्यकर्ताओं के संगनाठत्मक कार्यों के दम पर प्रदेश में नं. 1 : रायसिंह सेंधव
भाजपा कार्यालय पर जिला बैठक आयोजित 
देवास । रविवार को दोपहर 01 बजे भाजपा जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्ष व अपेक्षित कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने कहा कि भाजपा जिले के सभी मंडलों में 10 से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा आयोजित होगी तथा हर घर तिरंगा  कार्यक्रम भी आयोजित होगा । श्री सेंधव ने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से कहा कि 14 अगस्त को पार्टी विभाजन विभीषिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगी । श्री सेंधव ने कहा कि 14 अगस्त को जिले में आयोजित होने वाले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्री सेंधव ने कहा कि जिले की जनता को विभाजन की त्रासदी और उससे जुडी ऐतिहासिक घटनाओं की स्मृति दिलाने का कार्य करेगा। आगामी पीढ़ियों को इतिहास से जोडने में सहायक सिद्ध होगी। इस बैठक में बताया गया कि आगामी संगठनाक कार्यक्रम तिरंगा यात्रा हर घर तिरंगा 10 से 14 अगस्त पर हर मंडल में तिरंगा यात्रा निकलेगी । वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व. कुभाभाउ ठाकरे जयंती 16 फरवरी इसी दिन अटल बिहारी वाजपेयी पुणयतिथि जिले के 1428 बूथों पर मनाए जाएगी।  इसी के साथ सेंधव ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि देवास जिला कार्यकर्ताओं के संगनाठत्मक कार्यों के दम पर प्रदेश में नं. 1बना हुआ है। एप्लीकेशन और अन्य संगठनात्मक कार्यों में भाजपा देवास हमेशा अव्वल रहा है, यह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मेहनत का ही परिणाम है। वहीं पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष महेश दुबे ने अटल बिहारी वाजपेयी, नंदकिशोर पाटीदार ने तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा यात्रा, बहादुर मुकाती ने कुशाभाऊ ठाकरे और राजीव खंडेलवाल विभाजन विभाषिका पर अपने वक्तव्य रखे। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष महेश दुबे, नंदकिशोर पाटीदार, बहादुर मुकाती, राजीव खंडेलवाल, नरेंद्र सिंह राजपूत, ओम जोशी, गणेश पटेल, नवीन सोलंकी, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नवगोत्री, नरेन्द्रसिंह राजपूत, गौतमसिंह राजपूत, ओम जोशी, गणेश पटेल, सुरेश सिलोदिया, अतुल शर्मा, शुभम चौहान,  संतोष गोटी, राजेन्द्र सेंधव, जगदीश चौधरी, विश्वास उपाध्याय, रविन्द्र ठाकुर,हरेन्द्र पिलवानी, नरेन्द्र पाटीदार, राजेन्द्र मोडरिया, सचिन मीणा, ईश्वर सैनी, सुनिल कर्मा, जयपाल सेंधव, राजेश मालवीय, सुनिल पटेल,नीतू जाधव, उषा पुराणिक, मीना भवालकर,सहित कई पदाधिकारी व अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनीष सोलंकी ने किया आभार गौतमसिंह राजपूत ने माना। उक्त जानकारी भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...