देवास: रतलाम में आयोजित अंडर-14 संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देवास की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते 17-19 पहला सेट, दुसरे ने 15-12 से सेट किया, 3rd सेट 12-15 हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया।
फाइनल मुकाबले में देवास और शाजापुर की टीमों के बीच रोमांच देखने को मिला। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल कौशल का परिचय दिया, लेकिन निर्णायक क्षणों में शाजापुर की टीम ने बढ़त बनाते हुए खिताब अपने नाम किया। देवास की टीम को उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।
खिलाड़ियों की मेहनत और जज़्बे को देखते हुए सुदेश सांगते एवं कोच ललित भंडारी, जीतेंद्र पवार, अर्जुन सोलंकी, विशाल पडियार, शेलेंद्र चौहान, अब्दुल कादिर खान, धर्मेंद्र ठाकुर, प्रवीण भावस्कर, प्रमोद चौहान, मयंक संघिया,विकास सांगते,मनीष देवड़ा,यश संघिया, ने देवास टीम की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
0 Comments