शुक्रवार एवं शनिवार को चिकन, माँस, मछली व पशुवध गृह व्यवसाईक प्रतिष्ठान बंद रहेगें
देवास। स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के विशिष्ट अवसर पर शुक्रवार एवं शनिवार 15 अगस्त एवं 16 अगस्त को निगम सीमा क्षेत्र में स्थित समस्त पशु वध ग्रह एवं चिकन, माँस मटन एवं मछली विक्रय की दुकाने, व्यावसायिक प्रतिष्ठान होटल बंद रखने के निर्देश नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम के खाद्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर को प्रदान किए गए हैं। आयुक्त के निर्देशों के पालन में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के समस्त चिकन मटन व्यापारियों को सूचना पत्र जारी किये जाकर शुक्रवार एवं शनिवार 15 अगस्त एवं 16 अगस्त को चिकन मटन के प्रतिष्ठान और होटल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा उन्हें आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है। निर्देशों का पालन नहीं करने की दशा में नगर निगम द्वारा मध्य प्रदेश नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 254 की उप धारा (1) में उल्लेखित नियमों के अंतर्गत कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी।
0 Comments