देवास: कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत ने जिले के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोत ने इस अवसर पर कहा कि यह दिन जिलेवासियों के जीवन में नई उमंग और खुशहाली लेकर आए। आज का दिन हमें उन महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आज़ादी दिलाई। हमारा तिरंगा हमारी राष्ट्रीय पहचान और गौरव का प्रतीक है। यह हमें एकजुटता, समर्पण, और देशप्रेम का संदेश देता है।
0 Comments