स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग विषय पर व्याख्यान का आयोजन
देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में 13 अगस्त 2025 को हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह अवसर पर प्राचार्य डॉ एसपीएस राणा, डॉ आरके मराठा ,डॉ दीप्ति ढबले, डॉ रश्मि ठाकुर, डॉ संजय सिंह बरोनीया, डॉ संजय गाडगें, डॉ सीमा सोनी, डॉ लता धुपकरिया ने मंच साझा किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना प्रो.खुशबू बैग ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ लता धुपकरिया ने अपने उद्बोधन में विस्तृत तरीके से तिरंगे के तीनों रंग ,अशोक चक्र महत्ता ,राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम 1971 ,भारतीय ध्वज संहिता संशोधन अधिनियम 2002, 2022 की चर्चा की। आपने ऐतिहासिक व्याख्या करते हुए बताया कि हर घर तिरंगा अभियान की आवश्यकता क्यों है और इससे हम राष्ट्र प्रेम से कैसे जुड़ेंगे। स्वच्छता का महत्व समझाते हुए स्वच्छ भारत मिशन की व्याख्या की एवं स्वतंत्रता एवं स्वच्छता का आपस में क्या संबंध है पीपीटी के माध्यम से समझाया। आपने राष्ट्रीय गौरव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य को विकसित भारत का आधार बताया। प्राचार्य डॉक्टर एसपी एस राणा ने अपने अध्यक्ष उद्बोधन में बताया कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है एवं स्वास्थ्य का प्राथमिक आधार स्वच्छता है। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा का दिल से स्वागत करें और हमेशा अपने देश के लिए ईमानदारी और निष्ठा से समर्पित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी,युवा पर्यटन क्लब,इको क्लब व एनएसएस इकाइयों सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिती रही कार्यक्रम एवं का संचालन डॉक्टर सीमा सोनी के द्वारा किया गया एवं आभार डॉक्टर संजय गाडगे ने व्यक्त किया ,अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
0 Comments