संस्था के कार्याध्यक्ष एवं रतनमठपति पहलवान द्वारा साफा बंधवाकर, पुष्प फुल का गुलदस्ता भेंट कर एवं विशेष ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। दंगल में प्रमुख रूप से शिकदंर शेख पहलवान महाराष्ट्र, सत्येन्द्र मोखरिया पहलवान दिल्ली, पृथ्वीराज मोहल पहलवान महाराष्ट्र, उमेश पहलवान मथुरा ,जौटी भाटी पहलवान उत्तर प्रदेश, दादा सेलके पहलवान महाराष्ट्र,प्रकाश बनकर पहलवान महाराष्ट्र,रजत रूहल पहलवान हरियाणा, महिला पहलवान प्रियंका चहल हरियाणा, सोनाली मांगलिक पहलवान महाराष्ट्र,चंचल दलाल पहलवान हरियाणा, लक्ष्मी पाटिल पहलवान महाराष्ट्र, स्वाति पाटिल महाराष्ट्र, आदि नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल के पहलवानों के आर्कषक मुकाबले हुए। हजारों की संख्या में कुश्ती दर्शकों का जन सेलाब कुश्ती देखने के लिए उमड़ पड़ा था। मिलन ने डॉ, प्रभाकर आण्णा कोरे जन्म दिवस उत्सव समिति अंकली एवं समिति के प्रमुख मार्ग दर्शक रतन मठपति पहलवान, कर्नाटक रत्न, कर्नाटक केसरी, कर्नाटक कंटीरव, अखिल भारतीय महापौर केसरी,का आभार व्यक्त किया है।
0 Comments