नारायण क्रीडा मण्डल के सचिन भार्गो विक्रम अवार्ड से सम्मानित
देवास। विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि खो-खो वर्ल्ड चेम्पियनशीप में स्वर्ण पदक विजेता स्टार खिलाडी सचिन भार्गो को मध्यप्रदेश शासन द्वारा रविन्द्र भवन भोपाल में आयोजित समारोह में 05 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा विश्वास सारंग खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा खेल शिखर अंलकरण पुरूस्कार विक्रम अवार्ड 2023-24 से सम्मानित किया गया। कोच प्रवीण सांगते एवं देवास के अन्य खो-खो के राष्ट्रीय खिलाडी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अवार्ड मिलने पर महेन्द्र सिंह सोलंकी सांसद देवास-शाजापुर लोक सभा, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, खेल गुरू राधेश्याम सोलंकी, कोच प्रवीण सांगते, हेमेन्द्र निगम, मनीष जायसवाल, विपुल चौहान, तरूण परमार, गौरव कदम आदि ने शुभकामाना दी।
0 Comments