देवास। 02 अगस्त को वन मंडल अधिकार अमित सिंह चौहान के रोस्टर अनुसार ग्राम भौरासा में नारायण पिता प्यारेलाल पटेल की आरा मशीन के निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से काष्ठ का संग्रहण पाया गया। संचालक द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नियमानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान व परिक्षेत्र सहायक टोकखुर्द हेमराज गोखले, बीट गार्ड अंकित मालवीय, वनरक्षक मनोज मंडलोई, अंकित खत्री, राजेश चौहान, अंकित मंडलोई, दिनेश चौधरी के द्वारा आरा मशीन सील करने की कार्यवाही की गई ।
0 Comments