Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय इंटर स्कूल बालक बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

जिला स्तरीय इंटर स्कूल बालक बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
देवास। 30 अगस्त को जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी देवास ने बताया कि मेजर ध्यानचंद जी के जन्म जयंती के 120 वें वर्ष में संपूर्ण देवास जिले में खेल गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसके तहत श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में जिला स्तरीय इंटर स्कूल बालक ध् बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग में 20 व बालिका वर्ग में 08 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान रणजीत कांवेंट हायर सकेंडरी स्कूल आगरोद, द्वितीय स्थान सरस्वती बाल विनय मंदिर बालगढ़ देवास, तृतीय स्थान  ज्ञान सागर एकेडमी देवास ने प्राप्त किया।  बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सरस्वती बाल विनय मंदिर बालगढ़ देवास, द्वितीय स्थान सेंट एंटोनी कॉन्वेंट हायर सकेंडरी स्कूल सोनकच्छ, तृतीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर (सीबीएसई) मुखर्जी नगर देवास ने प्राप्त किया। प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट समिर शेख रणजीत कॉन्वेट हायर सेकेंडरी स्कूल आगरोद, बेस्ट अटेकर विक्की ज्ञान सागर एकेडमी देवास, बेस्ट लिबरो आदित्य सरस्वती बाल विनय मंदिर बालगढ़ देवास रहे।
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जयवीर सिंह भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अध्यक्षता भारत चौधरी विधायक प्रतिनिधि देवास ने की।  
इस अवसर पर  मुख्य अतिथि श्री भदौरिया ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में खेलों का उपयोग बहुत मत्वपूर्ण हैं खेल के माध्यम से शरीर स्वस्थ रहता है स्वस्थ व फिट रहने से सफलता निश्चित मिलती है। श्री भदौरिया ने आयोजको को प्रतियोगिता में आए विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान बच्चे चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण हेतु विभागीय प्रशिक्षण केन्द्र में आमंत्रित करने हेतु कहा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हॉकी फीडर सेन्टर के बालकध्बालिकाओं को खेल सामग्री भी वितरित कि गई। वॉलीबॉल प्रतियोगिता का संचालन ललित भंडारी ने किया । इस अवसर पर हेमेन्द्र निगम, सुधीर टोप्पो, जितेन्द्र पवॉर, विशाल पडियार, अर्जन सोलंकी, शेलेन्द्र चौहान, प्रमोद चौहान, रवि गिरजापुरकर, राजेश बराना सादीक अली आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोरा ने किया व आभार पप्पी मर्सकाले ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...