परिवहन विभाग ने नेमावर में जांच कार्यवाही में 05 वाहनों से 26 हजार रूपये का राजस्व वसूला
देवास:19 सितंबर 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार देवास जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार जांच कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं परिवहन विभाग के दल द्वारा नेमावर में यात्री बसों की जांच कर यात्री बसों के परमिट चैक किये गये, जिन यात्री बसों के परमिट में स्टॉपेज नेमावर उल्लेखित है नियमानुसार उन्हें नेमावर बस स्टैण्ड होकर जाना चाहिये। जांच कार्यवाही के दौरान ऐसा नहीं करती पाई गई यात्री बसों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही यात्री बस संचालकों एवं चालकों को निर्देशित किया गया कि यदि आपको जारी किये गये अनुज्ञा पत्र में नेमावर स्टॉपेज दिया गया है तो आपको नेमावर बस स्टैण्ड अनिवार्य रूप से वाहन को रोकना होगा। परिवहन अधिकारी द्वारा यात्री बसों में आवश्यक दस्तावेज जैसे पंजीयन, बीमा, फिटनेस, मोटरयान कर, परमिट, पीयूसी, अग्निशमन यंत्र, वीएलटीडी, आपातकालीन की जॉच की गई। जांच कार्यवाही में 05 यात्री वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 26 हजार रूपये का राजस्व वसूला गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि नेमावर क्षेत्र से आम जन की शिकायत परिवहन विभाग को प्राप्त हो रही थी कि पुल में मरम्मत कार्य में देरी होने के कारण क्षेत्र में संचालित होने वाली यात्री बसें नेमावर बस स्टैण्ड होकर नहीं जाती है। जिसके तहत नेमावर क्षेत्र में यात्री बसों का विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। नेमावर के बस स्टैण्ड पर परिवहन अधिकारी द्वारा व्यापारियों एवं नागरिकों की समस्या सुनी।

0 Comments