बीमा रोड एम.आर.08 पर बने गड्ढों से आए दिन हो रहे हादसे, पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष ने आयुक्त को लिखा पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी
देवास। शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली बीमा रोड (एम.आर.08) बीमा हॉस्पिटल चौराहे से भारत माता चौराहे तक पिछले एक वर्ष से बदहाल स्थिति में है। मुख्य मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे बरसात के मौसम में स्थिति और भी खतरनाक हो गई है। इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन और स्कूली बच्चे गुजरते हैं, लेकिन सड़क की दुर्दशा के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। वार्ड क्रमांक 11 पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अहिल्या शिवकुमार पवार ने नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर मार्ग के नवीनीकरण की मांग की है। यदि शीघ्र मार्ग का नवीनीकरण नहीं होता है तो आंदोलन की चेतावनी भी दी है। श्रीमती पवार ने बताया कि हमारे को लेकर कई बार नगर निगम आयुक्त सहित संबंधित जवाबदार अधिकारियों को पत्र देकर अवगत करा चुके हैं लेकिन मार्ग की हालत बाद से बद से बदतर होती जा रही है। वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद एवं नगर पालिक निगम देवास की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अहिल्या शिवकुमार पंवार ने निगम प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि “बीमा रोड पर कई स्कूल स्थित हैं। गड्ढों में गिरकर कई छोटे बच्चे घायल हो चुके हैं। पूर्व में भी इस विषय को उठाया गया, आंदोलन किए गए, शिकायतें की गईं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।” उन्होंने आगे कहा कि यदि 08 दिनों के भीतर सड़क का स्थायी निराकरण कर आवागमन सुगम नहीं किया गया, तो वार्ड एवं क्षेत्र के रहवासी मजबूरन आंदोलन करने को विवश होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिक निगम प्रशासन की होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि देवास की प्रमुख सड़कों में शुमार इस मार्ग की मरम्मत नहीं होने से यातायात पर गंभीर असर पड़ा है। आए दिन हो रहे हादसों से आमजन का आक्रोश बढ़ रहा है। अब देखना यह है कि पार्षद की चेतावनी के बाद निगम प्रशासन कितनी जल्दी इस दिशा में कदम उठाता है।
0 Comments