जिले में परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी,10 वाहनों से 45 हजार का चालान वसूला
देवास 28 सितंबर 2028 [शकील कादरी] जिले में परिवहन विभाग द्वारा 05 अक्टूबर तक चलाए जा रहे जांच अभियान के अंतर्गत आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं जांच दल प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी गोखले ने जांच दल के साथ देवास जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट स्लीपर बसों की जांच की गई।
जांच के दौरान सभी वाहन चालकों को आवश्यक दस्तावेज साथ रखना, मेडिकल बॉक्स में वैध दवाएं रखना और अग्निशमन यंत्र समय-समय पर अपडेट करने के निर्देश दिए गए, आरटीओ जांच दल द्वारा 9 वाहनों पर परमिट शर्तों के उल्लंघन, दस्तावेज न रखना एवं अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन करने की धारा के अंतर्गत 9 बसों पर 45 हजार 500 रुपये की चालानी कार्रवाई की।
यह विशेष अभियान 22 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक परिवहन नियमों एवं कराधान अधिनियम के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। अभियान में स्कूल बसों, ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बसो तथा अन्य वाहनों की फिटनेस, बीमा, अग्निशमन प्रणाली, परमिट, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीडिंग और बकाया कर सहित कई मानको की जांच वाहनों में की जा रही है।

0 Comments