सनातन संस्कृति में मातृशक्ति सर्वोच्च है
नवरात्रि पर हुआ 108 कन्याओं का भोज
देवास: सनातन संस्कृति में मातृशक्ति सर्वोच्च है। नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना से शक्ति एवं वैभव प्राप्त होता है। ऐसे आयोजन से विद्यार्थी भारतीय संस्कृति से परिचित होते है। यह विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में कन्या भोज का अवसर पर अतिथियों ने प्रकट किए । प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर सानोह इंडिया कंपनी द्वारा कन्या भोज का आयोजन किया गया। कंपनी के एच आर विभाग के राकेश घाड़गे ,देवेंद्र तिवारी,आनंदीलाल राठौड़,महिमा शर्मा,खुशी पांचाल, बीआरसी किशोर वर्मा,नूतन संकुल प्राचार्य अशोक साहू,विमल राठौर,नाजमा खान, प्रियंका गौड़,शकुंतला मालवीय,अलका परमार,राजेश चौहान,सूर्यबाला बघेल एवं पालक उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम माता दुर्गा एवं एक सो आठ कन्याओं का पूजन किया। उसके पश्चात सभी को भोजन करवा कर गिफ्ट प्रदान किए गए। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शुभ नवरात्रि स्वच्छ नवरात्रि का संदेश भी दिया गया। सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया।

0 Comments