1100 से अधिक कन्याओं का पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन
देवास। नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ तुलजाभवानी और माँ चामुंडा के आशीर्वाद से भव्य कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवी स्वरूप बालिकाओं का पूजन बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल उपस्थित रहे कार्यकृम की आयोजक भाजपा सह कार्यालय मंत्री पुष्पलता सोनगरा द्वारा राजमाता जी को तलवार भेंट की गई और चुनरी ओढ़ाई गई। इस अवसर पर करणी सेना परिवार के देवास जिला अध्यक्ष शिवपाल सिंह बीसाखेड़ी एवं उनकी टीम, दृष्टीहीन संस्था के संरक्षक बलजीत सिंह सलूजा एवं अध्यक्ष राजेन्द्र मुंदड़ा, भाजपा नेता गणेश पटेल, जुगनू गोश्वामी, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नवगौत्री, सुरेश सिलोदिया, मधु शर्मा, शुभम चौहान, सोनू पंजाबी, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, संकेत राय, हिमांशु राजोले, मुकेश जैन, अशोक पोरवाल, बाबूलाल चौधरी, कैलाश पटेल, धर्मेंद्र चंदेल, अशोक गुप्ता, राजेंद्र संघवी, संदीप रामटेके, राधागोविंद धाम मंदिर से सत्येंद्र शर्मा, बाबूलाल पवार, चाणक्यपुरी राममंदिर से प्रभाकर शर्मा एवं समस्त मंदिर समिति सदस्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दृष्टीहीन संस्था की बेटियों सहित 1100 से अधिक नन्हीं-मुन्नीं बालिकाओं ने प्रसादी ग्रहण की। आयोजन ने सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
0 Comments