जैन समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन 14 सितम्बर को देवास में
देवास। अखिल भारतीय बीसा पोरवाल श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं स्नेह सम्मेलन आगामी 14 सितम्बर 2025, रविवार को स्थानीय नन्दन कानन रिजॉर्ट में आयोजित होगा। यह आयोजन स्व. गेंदमल जी जैन स्मृति राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतर्गत होगा। ट्रस्ट की अध्यक्षा संगीता चौधरी ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से 500 से अधिक समाजजन भाग लेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अचल चौधरी तथा कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र जैन, पंकज जैन, दिलीपसिंह चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों के साथ धर्म चर्चा, युवाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, महिला मंडल द्वारा म्यूजिकल धार्मिक अंताक्षरी एवं अन्य गतिविधियाँ आयोजित होंगी। इसके माध्यम से समाजजनों के बीच आपसी संवाद और परिचर्चा का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम की सफलता हेतु उपाध्यक्ष मुकेश जैन, विशाल जैन, गुंजन चौधरी, आयुष चौधरी एवं देवास श्री संघ ने समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपील की है।

0 Comments