भोपाल: शिक्षण सत्र 2025-26 में आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के आवेदन-पत्र भरने एवं प्रवेश हेतु परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका पुस्तिका आदेश क्रमांक 3959/प.स./2025, भोपाल दिनांक 11.06.2025 अनुसार आवेदन-पत्र सामान्य शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2025 निर्धारित थी। परीक्षा आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि 21.09.2025 नियत की जाती है।

0 Comments