Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

1500 वां जश्न- ए- ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शांति एवं सद्भावना पुर्वक जुलूस निकाला गया

1500 वां जश्न- ए- ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शाँती एवं सद्भावना पुर्वक जुलूस निकाला गया
देवास।देवास शहर में सीरत कमेटी की जानिब से 5 सितंबर शुक्रवार 2025 की सुबह 9.30 बजे मस्जिद कस्साबान  पुराना बस स्टैंड से, काजी इरफान अहमद अशरफी चीफ काजी देवास सीनियर एवं काजी नौमान अहमद अशरफी तथा काजी अब्दुल कलाम फारुकी देवास जुनियर की उपस्थिति में जश्न- ए- ईद मिलादुन्नबी का जुलूस प्रारंभ हुआ। फातिहा खानीं के बाद जुलूस  पुराना बस स्टैंड से शुरू होकर जवाहर चौक, नयापुरा, नाहर दरवाजा, पठान कुआं, बड़ा बाजार से रज्जब अली मार्ग ,नयापुरा ,शालिनी रोड जनता बैंक,मदीना मस्जिद, रंगरेजान मस्जिद ,अखाड़ा रोड, माली मोहल्ला खारी बावड़ी, शांतिपुरा, इस्लामपुरा, तहसील चौराहा ,बजरंगपुरा ,नावेल्टी चौराहा, अलंकार चोराहा, शुक्रवारिया हाट, पीठा रोड , जयप्रकाश मार्ग, तीन बत्ती चौराहा ,सुभाष चौक से मस्जिद कस्साबान , 3. 30 बजे के करीब पहुंचा जहां फातिहा खानीं के बाद लंगर का आयोजन किया गया, तबर्रुक प्रसाद वितरण किया गया। जुलूस वाले मार्ग पर जगह-जगह राजनीतिक समाजसेवी, धार्मिक संस्थाओं द्वारा मंच बनाकर काजी साहबान का इस्तकबाल,स्वागत किया गया, तथा प्रसाद तबर्रुक वितरण तकसीम किया गया। जुलूस में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे, इसी बीच शालिनी रोड पर जुलूस निकलते समय 1-30 बजे के दरमियान भारी बरसात झमाझम बारिश शुरू हुई जो 3.30 तक बारिश होती रही, मगर जुलूस भारी झमाझम बरसात में भी निकलता रहा जगह-जगह मंचों से काजी इरफान अहमद अशरफी, काजी नोमान अहमद अशरफी काजी अब्दुल कलाम फारुकी का इस्तकबाल किया गया। स्थानीय तीन बत्ती चौराहा मंच पर जुलूस पहुंचने पर मोहर्रम कमेटी देवास के अध्यक्ष हाजी लियाकत हुसैन मिलन के नेतृत्व में काजी इरफान अहमद अशरफी, काजी नोमान अहमद अशरफी, एवं मुफ्ती साहब आदि गणमान्य जन का इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर लियाकत हुसैन मिलन द्वारा काजी इरफान अहमद अशरफी चीफ काजी देवास सीनियर को विशेष ट्रॉफी फोटो फ्लैमिंग स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 2 घंटे की झमाझम बारिश शुरू के बावजूद भी झमाझम बारिश के साथ जुलूस निकलता रहा,  जश्न -ए- ईद मुबारक के मौके पर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर 1500 वा जोश खरोश के साथ शांति और सद्भावना पुरवक जुलुश निकाला गया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...