सेन थॉम एकेडमी में आयोजित हुई ‘थॉमस मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता 2025’
देवास: सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड पर थॉमस मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह प्रतियोगिता दूरदर्शी शिक्षाविद् श्री एन. टी. थॉमस की स्मृति में आयोजित की गई, जिनका जीवन भर शिक्षा और छात्र सशक्तिकरण के प्रति समर्पण, आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और अतिथियों,अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के स्वागत के साथ हुआ।प्रतियोगिता का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ।
मुख्य अतिथि आईपीएस श्री पुनीत गहलोत, पुलिस अधीक्षक, देवास, विशेष अतिथि श्री गिरीश मंगला एवं श्रीमती शोभा ओझा, पूर्व अध्यक्ष ए.आई.डब्ल्यू.सी. थे।श्री सुनील थॉमस, अध्यक्ष सेन थॉम ग्रुप ऑफ स्कूल्स, निदेशिका श्रीमती हैंसी थॉमस, प्राचार्य डॉ. आर. रिथीश तथा श्री सुधीर पंडित, अध्यक्ष – देवास शतरंज संघ कीउपस्थिति ने भी कार्यक्रम को गौरवान्वित गया। उद्घाटन सत्र में अतिथियों ने शतरंज को एक ऐसा माध्यम बताया जो एकाग्रता, बुद्धिमत्ता, धैर्य और रणनीतिक सोच विकसित करता है। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन प्रथम चाल चलकर किया।
प्रतियोगिता तीन वर्गों – अंडर 11, अंडर 1और अंडर 17 – में आयोजित की गई, जिसमें इंदौर, उज्जैन, भोपाल और देवास सहित विभिन्न शहरों से आए लगभग 300 छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा, रणनीतिक सोच और अडिग जज़्बे का प्रदर्शन किया। प्रत्येक वर्ग के शीर्ष सात विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, साथ ही सबसे कम उम्र के खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी के लिए विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कुल ₹51,000 की पुरस्कार राशि ने प्रतियोगिता की गरिमा और उत्साह को और बढ़ा दिया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि रेव. टॉम्स निनन एवं विशेष अतिथि प्रो. डॉ. सुनील सोनी पूर्व कुलपति मेडिकैपस युनिवर्सिटी तथा ओरिएंटल युनिवर्सिटी, श्री अनिल फतेहचंदानी पूर्व संयुक्त सचिव, ऑल इंडिया शतरंज महासंघ और श्री अमरजीत सिंह खनूजा उपाध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, देवास ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और जीवन में धैर्य, दूरदृष्टि और रणनीतिक सोच जैसे शतरंज के गुण अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता का आयोजन देवास जिला शतरंज संघ के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का संचालन निपुणिका शर्मा द्वारा किया गया।

0 Comments