आयुक्त ने किया वार्ड 21 का औचक निरीक्षण
देवास। निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा वार्ड क्रमांक 21 कैलादेवी चौराहा एवं मेन सडक का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था मे कचरा संग्रहण को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को दिशा निर्देश जारी किये गये। आयुक्त ने कचरा संग्रहण वाहन को भी चेक किया चेकिंग के दौरान कचरा संग्रहण वाहन में सेग्रीगेशन मे गीला एवं सुखा कचरा सम्मिलित पाया गया। आयुक्त ने तत्काल निगम स्वछता निरीक्षक एवं सेग्रीगेशन प्रभारी रविकृष्ण गोयनार 7 दिवस का वेतन काटने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिये तथा वार्ड दरोगा भरत सिहोते को निलंबित करने के निर्देश दिये साथ ही कचरा संग्रहण वाहन पर तैनात कर्मचारी को सख्त निर्देश देते हुए गीला एवं सुखा कचरा अलग अलग संग्रहण कर अलग अलग डस्टबीनों मे डलवाए जाने के निर्देश दिए।


0 Comments