परिवहन विभाग ने जांच कार्यवाही में कमियां पाई जाने पर 6 स्कूल बसों को जप्त की,,
05 वाहनों में दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर 19 हजार 500 का चालान बनाया
देवास 26 सिंतबर 2025/ जिले में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान एवं जांच दल प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी गोखले ने आरटीओ जांच दल के साथ देवास शहर एवं जिले के ग्रामीण मार्गों पर चलने वाले स्कूली वाहनों की जांच की। जांच दल द्वारा सोनकच्छ, टोंकखुर्द एवं देवास शहरी में वाहनों की जांच की। जिसमें मां जिनवाणी पब्लिक स्कूल की 2 बस, आदर्श पब्लिक स्कूल की 01 मैजिक वैन, अर्जुन कॉन्वेंट की 01 मैजिक वैन, टोंकखुर्द से महाकाल पब्लिक स्कूल की 01 बस तथा एक अन्य स्कूल वाहन जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 6 वाहनों की जप्ती की गई। इसके अतिरिक्त जांच कार्यवाही में 05 वाहनों में दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर 19 हजार 500 का चालान काटा गया।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने देवास जिले के सभी स्कूली बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को स्कूल लाने अथवा ले जाने वाले स्कूली वाहनों के चालकों से उनके वाहन के दस्तावेज पूर्ण होने की जानकारी अवश्य ले लेवें, जिससे कि जांच के दौरान स्कूल वाहनों के दस्तावेज पूर्ण न होने पर बच्चों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। जांच दल में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, जांच दल प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी गोखले, सैनिक सरफराज खान, शाकिर खान, नीलेश साल्वे, भगत सिंह एवं बाबूलाल देवड़ा शामिल थे।

0 Comments