दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड का 68 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
देवास। दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय, इंदौर के उच्च श्रेणी लिपिक श्री अजय ढवले ने बताया कि दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड का 68 वा स्थापना दिवस क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर में धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय, इंदौर की क्षेत्रीय सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मारु ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री आलोक मेहता द्वारा की गई। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में वरिष्ठ श्रमिक नेता एवं मध्यप्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर यादव, दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय इंदौर के पूर्व रिजनल डायरेक्टर श्री आनंदीलाल जैन, भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री लोकेश विजयवर्गीय एवं भारतीय मजदूर संघ, देवास के कार्यकारिणी सदस्य श्री विष्णु पटेल उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास, क्षेत्रीय निदेशालय, इंदौर की शिक्षा अधिकारी श्रीमती गरिमा गुप्ता द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री नारायण वर्मा, एनजीओ संचालक श्रीमती शालिनी रामानी, श्रीमती किरण सिसोदिया एवं श्री संतोष कुमार के बड़ी संख्या में विभिन्न एनजीओ के कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीनारायण मारू द्वारा अपने संबोधन में कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के द्वारा ग्रामीण कृषि श्रमिकों को असंचित श्रमिकों, असंगठित श्रमिकों एवं संगठित श्रमिकों में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तथा सकारात्मक सोच के साथ उत्पादन एवं उत्पादकता वृद्धि के लिए प्रोत्साहित कर विकसित भारत में योगदान देने के लिए तैयार किया जाता है। एवं श्रमिकों का ई पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न सामाजिक योजनाओं का लाभ लेने की पात्रता निश्चित की जाती है। कार्यक्रम में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आलोक मेहता, एनजीओ संचालक श्रीमती शालिनी रामानी, श्रीमती किरण सिसोदिया एवं श्री संतोष कुमार ने भी संबोधित कर दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास के माध्यम से श्रमिकों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय, इंदौर की शिक्षा अधिकारी श्रीमती गरिमा गुप्ता ने किया एवं आभार वरिष्ठ उच्च श्रेणी लिपिक श्री चंद्रशेखर कर्दम ने व्यक्त किया।

0 Comments