अमलतास मेडिकल कॉलेज में 84 वर्षीय कालूराम का देहदान संकल्प पूरा; भावी डॉक्टरों को मिला अमूल्य योगदान
देवास- मानवता की मिसाल पेश करते हुए, श्री कालूराम पिता टिकाराम (उम्र 84 वर्ष) का देहदान करने का प्रेरणादायक संकल्प सोमवार, 29 सितंबर, 2025 को अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास में संपन्न हुआ।
यह पुनीत कार्य सेवाधाम आश्रम, ग्राम अम्बोदिया, जिला उज्जैन के संस्थापक और प्रेरणा स्रोत श्री सुधीर भाई गोयल जी के प्रयासों से पूरा हुआ। उन्होंने स्व. कालूराम जी की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए उनकी पार्थिव देह को कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में दान किया।
इस कड़ी में सेवाधाम आश्रम में पुलिस विभाग द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान भेरवगढ़ थाने के श्री एस.एन. प्रजापति और डीआरपी लाइन उज्जैन के पुलिस कर्मी एवं समस्त आश्रमवासीगण मौजूद रहे। निदेशक डॉ. प्रशांत ने सम्मान स्वरूप आभार व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।डॉ. प्रशांत ने इस अवसर पर कहा कि चिकित्सा शिक्षा के लिए मानव शरीर की संरचना का ज्ञान आवश्यक है, और शरीर दान भावी चिकित्सकों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। यह अमूल्य सहयोग विद्यार्थियों के व्यावहारिक अध्ययन और चिकित्सा विज्ञान के ज्ञानार्जन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।देहदान अधिकारी श्री गजानंद चौहान जी ने इस प्रक्रिया की जानकारी दी। अमलतास मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने इस प्रेरक पहल के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। डीन डॉ. ए.के. पीठवा, एनाटॉमी विभाग हेड डॉ. करखायले एम.एल., चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महावीर खंडेलवाल, और अमलतास समूह ने संस्था सेवाधाम आश्रम के प्रति कृतज्ञता जाहिर की।

0 Comments