देवास। रतलाम में आयोजित राज्य स्तरीय युद्धा कराटे चैम्पियनशिप में देवास के किंडर हायर सेकेंडरी स्कूल के 7 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अक्षय चौधरी और हर्ष मालवीय ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया, जबकि चिरायु मोदी, उज्ज्वल खोलकर और प्रिंस मालवीय ने रजत पदक हासिल किए। इसके अलावा वंश वर्मा और युवराज सोलंकी ने कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल परिवार ने छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। छात्रों के इस प्रदर्शन से देवास के युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और बढ़ेगा, और यह प्रदर्शन जिले के लिए गर्व का विषय है। किंडर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों की इस सफलता से यह स्पष्ट होता है कि स्कूल का खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा ।

0 Comments