उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत मूल्यांकन परीक्षा आयोजित -प्रहलाद सिंह परिवार सहित मूल्यांकन परीक्षा में हुए सम्मिलित
देवास -जिले में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत मूलभूत साक्षरता व संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की गई ।जिसमें असाक्षर बुजुर्गों सहित 15 वर्ष से अधिक के महिलाओं व पुरुषों ने उत्साह से भाग लिया। मूल्यांकन परीक्षा में कहीं -कहीं बुजुर्ग परीक्षार्थी अपने पोते पोती को लेकर परीक्षा देने पहुंचे तो कई माताएं अपने बच्चों को लेकर परीक्षा देने आई। जिले में 1226 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 54590 असाक्षरों को सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया। मूल्यांकन परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित हुई। मूल्यांकन परीक्षा में परिक्षार्थियों को टु-इन-वन पैटर्न प्रश्नपत्र व पेन के साथ स्वल्पाहार प्रदान किया गया। इसके साथ ही अनेक केन्द्रों पर परीक्षार्थियों स्वागत पुष्पमाला पहनाकर किया गया । मूल्यांकन परीक्षा का निरीक्षण दिल्ली से आई टीम के द्वारा किया गया। दिल्ली की टीम द्वारा देवास विकासखंड के शिप्रा मूल्यांकन केंद्र का अवलोकन किया गया ।परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आए घुमक्कड़ परिवार से चर्चा करते हुए टीम के प्रमुख श्री किरण पाल , सेक्शन आँफिसर प्रोढ़ साक्षरता शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा परिवार के मुखिया प्रहलाद सिंह से जानकारी ली गई ।परिवार के मुखिया प्रह्लाद सिंह ने बताया कि वह कुछ समय पूर्व यहां आकर बस गए हैं। इधर-उधर घूमने के कारण परिवार के बच्चों की भी शिक्षा नहीं हो पाई थी इसलिए आज परीक्षा में पत्नी एवं बच्चे सहित परीक्षा देने आए हैं। टीम के सदस्यों ने अन्य असाक्षर परिक्षार्थियों से भी चर्चा की तथा उपस्थित समस्त परीक्षार्थियों का पुष्प हार पहनकर स्वागत किया। टीम के साथ राज्य शिक्षा केंद्र की प्रतिनिधि सुश्री उर्वशी श्रीवास्तव भी उपस्थित रही । टीम का स्वागत जिला परियोजना समन्वयक अजय मिश्रा ,संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी , बीआरसी किशोर वर्मा, जिला सह समन्वयक शैलेश पाटीदार,ब्लाक सह समन्वयक गिरधर त्रिवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक जसवंत सिंह रावत, आशीष परिहार, दिनेश परमार,साबिर शेख ,जावेद खान ,जितेंद्र मालवीय, नीलम यादव ,रीता ठाकुर ,उमा पटेल, वर्षा नागर चंद्रकांता पान्से एवं अक्षर साथी पपीता जोशी व राजेश बराना उपस्थित रहे।

0 Comments