Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

कृपालु के बप्पा गणेशोत्सव का भव्य समापन,,मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के भाई नंदलाल यादव और पश्चिम विद्युत वितरण महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान सहित गणमान्य अतिथियों ने की महाआरती, भक्तों ने पाया आशीर्वाद

कृपालु के बप्पा गणेशोत्सव का भव्य समापन
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के भाई नंदलाल यादव और पश्चिम विद्युत वितरण महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान सहित गणमान्य अतिथियों ने की महाआरती, भक्तों ने पाया आशीर्वाद
देवास। चामुंडा कॉम्प्लेक्स परिसर में स्थापित संस्था कृपालु परिवार के गणेशोत्सव का दसवां दिन आस्था, भक्ति और दिव्यता से परिपूर्ण रहा। समापन अवसर पर आयोजित महाआरती और भव्य भोजन प्रसादी वितरण में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और कृपालु के बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्यमंत्री मोहन यादव के भाई नंदलाल यादव (नंदू भैया), पश्चिम विद्युत वितरण महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान, उज्जैन के वरिष्ठ पत्रकार गणपत सिंह चौहान, सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेश पाटील, ट्रैफिक थाना प्रभारी पवन बागड़ी, डॉ. आनंद मानधन्या, सीए राजेश सिंगी, भाजयुमो पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष पनवार, कांग्रेस नेता ज्ञानसिंह दरबार, अधीक्षण यंत्री केतन रायपुरिया, ब्रह्म कुमारी से दीदी मां सहित कई गणमान्य अतिथियों ने कृपालु के बप्पा की आरती की और प्रसादी वितरण में भाग लिया। मुख्यमंत्री के भाई नंदलाल यादव ने संस्था को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन देवास की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करते हैं। उन्होंने प्रतिवर्ष इस परंपरा को और भव्य रूप से आगे बढ़ाने की बात कही।वहीं महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान ने कहा कि माँ चामुंडा और तुलजा भवानी की नगरी देवास सचमुच देव नगरी है। संस्था कृपालु परिवार द्वारा इतना बड़ा और भव्य आयोजन किया जाना कृपालु के बप्पा की कृपा का ही परिणाम है। उन्होंने इसे समाज में भक्ति और एकता का अद्भुत संदेश बताया। कार्यक्रम के संयोजक सुमेरसिंह दरबार ने सभी अतिथियों का सम्मान दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया। विशेष अवसर पर सीएम के भाई नंदलाल यादव, विद्युत वितरण महाप्रबंधक  प्रकाश सिंह चौहान भोजनशाला पहुंचे और भक्तों के साथ खीर प्रसादी बनाकर परोसी। गौरतलब है कि संस्था कृपालु परिवार द्वारा अपने पहले ही वर्ष में यह 10 दिवसीय गणेश महोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया गया। प्रतिदिन हजारों भक्त पंडाल में दर्शन कर भोजन प्रसादी ग्रहण करते रहे। समापन अवसर पर संस्था ने देवास शहरवासियों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन यादगार और सफल बन सका।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...