एआई और रोबोटिक्स की दुनिया से रूबरू हुए देवास के छात्र, उज्जैन में करियर मार्गदर्शन विजिट
देवास। प्रशांति कॉलेज उज्जैन द्वारा देवास शहर के विद्यार्थियों के लिए करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विगत तीन दिनों से शहर के नामी विद्यालयों — संदीपनी हायर सेकेंडरी स्कूल (सीएम राइज), उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-2, नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल एवं नारायण विद्या मंदिर नंबर-1 के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में शैक्षणिक विजिट करवाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण एवं करियर विकल्पों के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत ए आई तकनीकी के विभिन्न आयामों, रोबोटिक्स लैब, कंप्यूटर लैब का अवलोकन कराया गया तथा आगामी उच्च शिक्षा से जुड़ा एक सेमिनार भी आयोजित हुआ। इस विजिट का आयोजन प्रशांति कॉलेज के देवास सिटी ऑफिस हेड श्री संतोष तिवारी एवं काउंसलिंग हेड श्रीमती रानी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार कॉलेज के रजिस्ट्रार श्री राहुल सिंह ने व्यक्त किया। वहीं, प्रशांति कॉलेज के चेयरमेन लखन लाल गुप्ता एवं वाइस चेयरमेन अवनीश गुप्ता ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

0 Comments