किंडर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया
देवास:खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सारंगपुर (शाजापुर) में आयोजित कराटे स्कूल गेम्स चैंपियनशिप में देवास जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलों के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था। प्रथा और अमन का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किंडर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। अंडर 19 वर्ग में प्रथा अवस्थी ने 40 किलोग्राम भार श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अमन बगडि़या ने 82 किलोग्राम भार श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों खिलाडि़यों के शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।शुभकामनाएं और बधाई
विद्यालय परिवार, प्रशिक्षकगण एवं जिला खेल विभाग ने दोनों खिलाडि़यों को आगामी राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। प्रथा और अमन को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं हमें उम्मीद है कि वे देवास का नाम देश-दुनिया में रोशन करेंगे।

0 Comments