चेक बाउंस ममले में आपसी सहमती से हुआ राजीनामा
देवास। न्यायिक दंण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी श्रीमान किरणसिंह के यहां चार साल पुराने चेक बाउंस प्रकरण में आपसी सहमती से राजीनामा हुआ। प्रकरण का राजीनामा आरोपी के वकील रणजीतसिंह हाड़ा और परिवादी के वकील प्रवीण सिंह गेहलोद द्वारा दोनों पक्षकारों को आपस में सुलह समझाईश देकर राजानामा कराया । न्यायालय द्वारा पक्षकार को पौधा देकर आगे से किसी भी प्रकरण से दूर रहने की सलाह दी गई। इस अवसर पर खालीदा खान, गिरजा, शादाब खान, आकाश चैहान एवं अन्य सहयोगी उपस्थित थे।
0 Comments