शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए शिक्षक
देवास। क्षिप्रा नदी बचाओ फाउंडेशन द्वारा क्षिप्रा हायर सेकेंडरी स्कूल में संकुल स्तरीय शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षिप्रा के सरपंच विश्वास उपाध्याय, विशेष अतिथि के रुप में महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय की नोडल अधिकारी श्रीमती अमरीन शेख, श्रीमती उषा जोशी मैडम और पंच पंकज पटेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी जी ने की। कार्यक्रम का संचालन खेल विभाग से पूर्व खेल प्रशिक्षक सलीम शेख सर ने किया। माँ सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में सेवा निवृत शिक्षक श्रीमती कुसुम सोनी, घनश्याम पटेल सर को सम्मानित किया।अन्य कार्यरत शिक्षकों में श्री कैलाश सोनी, श्री प्रदीप भाटी, श्री कमल दीप बैरागी, श्री बाबूलाल पटेल, श्री साबिर शेख, श्रीमती रेणुका राठौर, श्रीमती लक्ष्मी गार्डिया, श्री राजकुमार पटेल , योगेश्वरी निम्बोरिया, श्री मिथिलेश घामडे, श्रीमती रीता ठाकुर, श्रीमती यशोदा आर्य , श्रीमती प्रीतिबाला बिल्लौरे, श्री जावेद खान, सुश्री बबीता परसीवाल, मुस्कान रावलिया, धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, आतिफ कुरैशी और अपने अपने विषय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को मां क्षिप्रा नदी बचाओ फाउंडेशन और पंचतत्व फाउंडेशन के बैनर तले सम्मानित किया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश बराना के स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का स्वागत संस्था के राष्ट्रीय सचिव सैयद सादिक अली द्वार किया। इस अवसर पर सरपंच श्री विश्वास उपाध्याय ने अपने विद्यार्थी काल के संस्मरण सुनाए क्योंकि वो इसी स्कूल के पूर्व छात्र भी रहे हैं ।सभी शिक्षकों को नमन कर स्कूल में ओर भी कई सुविधाएं देने की बात कही। डॉक्टर अंतिम शेख ने शिक्षा के साथ स्वस्थ शरीर और मानसिक रूप से स्वास्थ रहने के बारे में बताया। श्रीमती उषा जोशी मैडम ने सभी को स्कूल के प्रति समर्पित ओर बच्चो को खूब पढ़ाई का बोला ओर सभी को आशीर्वाद दिया। प्राचार्य ने स्कूल के क्रियाकलाप और बच्चों के लिए स्कूल में कई सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही। पूर्व पीटीआई सलीम सर का सरपंच साहब ने शाल श्रीफल से सम्मान किया। सभी को धन्यवाद और आभार समिति के अध्यक्ष श्री राजेश बराना ने माना।

0 Comments