अमलतास विशेष विद्यालय में 'विश्व संकेत भाषा दिवस' धूमधाम से मनाया गया
देवास : अमलतास विशेष विद्यालय में आज विश्व संकेत भाषा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हॉस्टल में रहने वाले तथा पढ़ाई के लिए आने वाले दिव्यांग बच्चों ने अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रस्तुतीकरण कर सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में उपस्थित पालकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि विद्यालय में दी जा रही विभिन्न थैरेपी के कारण बच्चों में सकारात्मक बदलाव स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। आयोजन में 250 से अधिक विशेष बच्चे शामिल हुए, जिनमें से अनेक हॉस्टल में निवास करते हैं, जबकि कई अपने पालकों के साथ थैरेपी के लिए नियमित रूप से विद्यालय आते हैं।
कार्यक्रम के अतिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी श्रीमती संगीता यादव तथा एक्ट ईव फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी मोहन वर्मा उपस्थित थे। उनका स्वागत विद्यालय की प्राचार्या डॉ. भारती लाहोटिया एवं विशेष विद्यालय की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर अमलतास विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. शरद चन्द्र वानखेड़े , रजिस्टार श्री संजय रामबोले निदेशक डॉ. प्रशांत,सभी महाविद्यालय के प्राचार्यगण सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ, बड़ी संख्या में बच्चे एवं पालक उपस्थित रहे।
अमलतास समूह के चेयरमैन श्री मयंक सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया ये बच्चे हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और हमें उन्हें समान अवसर और प्यार देना चाहिए।"हमारा लक्ष्य सिर्फ इन्हें शिक्षित करना नहीं है, बल्कि इन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है ताकि ये सम्मान के साथ जीवन जी सकें।"

0 Comments