देवास। संभाग स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता मंदसौर जिले के नूतन बैडमिंटन क्लब में आयोजित हुई। जिसमे उज्जैन, आगर मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर और नीमच के खिलाडि़यो ने भाग लिया। देवास के संकल्प मालवीय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उज्जैन संभाग की यह टीम छिंदवाड़ा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेगी। संकल्प ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता संदीप मालवीय माता अंकिता मालवीय व अपने मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय कोच दिलीप महाजन, कोच रोहित गुप्ता को दिया । खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर सभापति नगर निगम रवि जैन,अमरजीत सिंह खनूजा,पप्पी मस्कले,जावेद पठान ने हर्ष व्यक्त किया।
0 Comments