नवरात्री पर्व पर बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधाओं हेतु मुख्य बस स्टेण्ड का श्री अग्रवाल ने किया निरीक्षण
देवास। आगामी नवरात्री पर्व को दृष्टिगत रखते हुये माताजी टेकरी पर दर्शनार्थ शहर से बाहर के एवं स्थानिय यात्रियों की सुविधाओं हेतु विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नितीन आहूजा के साथ मुख्य बस स्टेण्ड की साफ, सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था के संबंध मे निरीक्षण किया गया। नवरात्री पर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र माताजी टेकरी पर दर्शनाथ हेतु बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या मे बढोतरी होती है। इस हेतु सभी आवश्यक सुविधायें समय पर उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देते हुये बस स्टेण्ड की दोनों बिल्डींगों मे लाईट, पंखे की पर्याप्त व्यवस्था, पुरानी बिल्डींग मे आवश्यकतानुसार टाईल्स बदलने, रंगाई, पुताई करने, वॉटर कुलर की व्यवस्था करने हेतु निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को कहा गया। यात्री प्रतिक्षालय के उपर आसपास प्रकाश व्यवस्था बनी रहे इस हेतु हेलोजन लगाने हेतु भी अधिकारियों को कहा गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक हेमन्त उबनारे, उपयंत्री राजेश कौशल, श्याम सुन्दर रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments