मजदूर परिवार के साथ देश निर्माण के लिए भी कार्य करता है - मंत्री श्री प्रहलाद पटेल---
सरकार की योजनाओं की जानकारी रखिए, योजनाओं का लाभ एक-एक पात्र व्यक्ति को मिलना चाहिए-------
मंत्री श्री पटेल देवास में मध्य प्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के आठवें प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए
देवास: [शकील कादरी] पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री प्रहलाद पटेल देवास में मध्य प्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के आठवें प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए। इस दौरान देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मध्य प्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि यह कोई आम सभा नहीं है। साल भर में जो चुनौतियां आती है, जो समाधान दिए जाते हैं, उनको यहां तराजू पर तोला जाता है। उन्होंने कहा कि सराकार द्वारा आपके हित में कई निर्णय लिए गए हैं। आपके लिए सरकार द्वारा कई नीतियां एवं योजनाएं बनाई गई है। सरकार द्वारा आपके लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी रखिए। सरकार की योजनाओं का लाभ एक-एक व्यक्ति को मिलना चाहिए।
मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भविष्य निर्माण में आपका बहुत योगदान है। मजदूर परिवार के लिए तो कार्य करता है, साथ ही देश के निर्माण के लिए भी कार्य करता है। उन्होंने कहा देश अपने वैभव की ओर बढ़ रहा है, जिसमें आपका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। आप भविष्य का रोडमेप बनाकर कार्य करें।

0 Comments