महामंडलेश्वर राधे-राधे बाबा ने किए मां तुलजा-मां चामुंडा के दर्शन
देवास। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राधे-राधे बाबा (पूर्व राज्य मंत्री) मध्यप्रदेश शासन द्वारा छट तिथि पर मां तुलजा भवानी चामुंडा माता के दर्शन व पूजन कर सभी जनों की मंगल कामना को लेकर प्रार्थना की। संत श्री के साथ प्रमुख रूप से भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष धनंजय गायकवाड, राजेश पांचाल, आदित्य श्रीवास्तव, जयंत गोयल, धनंजय अहीरवाल, अजय कुरावरे, यतीश पहाड़िया, पुरुषोत्तम सिसोदिया, कृष्णा सोनी आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मोंटी जाधव ने दी।
0 Comments