नवरात्रि के पहले दिन कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने माताजी टेकरी पहुंचकर सपत्निक की मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना
देवास, 22 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने नवरात्रि के पहले दिन माताजी की टेकरी पहुंचकर सपत्निक मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना की तथा मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा से जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने नवरात्रि पर टेकरी पर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को माताजी की टेकरी पर व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीएम देवास श्री आनंद मालवीय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments