Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

राज्य स्तरीय सीनियर ओर जूनियर रॉलबॉल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

राज्य स्तरीय सीनियर ओर जूनियर रॉलबॉल प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न
देवास। जिला रॉलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप जाधव ओर कार्यक्रम आयोजनकर्ता तन्मय मेहता ने बताया कि 10 सितंबर 2025 को स्पोर्ट्स पार्क टाटा चैराहे पर राज्य स्तरीय सीनियर ओर जूनियर रॉलबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई 150 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए। जूनियर बालिका में प्रथम मंदसौर, द्वितीय भोपाल, तृतीय इंदौर जूनियर। बालक में प्रथम मंदसौर, द्वितीय भोपाल, तृतीय देवास। वही सीनियर पुरुष मे प्रथम इंदौर, द्वितीय देवास, तृतीय भोपाल। सीनियर महिला में प्रथम इंदौर, द्वितीय भोपाल, तृतीय जबलपुर रहा। अतिथि स्वरूप विशाल शर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक एसोसिएशन, तन्मय चैधरी, चंचल सोनूने, नीरज शर्मा डायरेक्टर अनामय स्कूल, हेमंत जोशी अंतर्राष्ट्रीय रॉलबॉल निर्णायक, संदीप जाधव जिला अध्यक्ष एवं एड ऑफ कमिटी मध्य प्रदेश रॉलबॉल के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने अंतरराष्ट्रीय रॉलबॉल खिलाड़ी जो अभी गवर्मेंट जॉब रॉलबॉल से कर रहे हैं अंकित रावल, अश्विनी बिलोनिया, खुशी वानखेड़े, विनीता गुंद का स्वागत सम्मान किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के निर्णायक ललित सतवासे रहे। कार्यक्रम संपन्न कराने में सहयोगकर्ता मुख्य सूरज वामनिया, आयुष बहरे, उत्सव बरोड़, माही मेहता, अक्षत कुमरावत, अयान सिद्दीक, यश पटेल, हिमांशु शर्मा, हरिप्रिया यादव का स्वागत अतिथियों ने किया। अतिथियों का स्वागत रॉलबॉल सह सचिव पावन पाटिल, सुनील मालवीय, सूरज वामनिया, सुमित शर्मा, निखिल सिंह महर, हर्षिता कौशल, हिमांशु शर्मा, जतिन लौट, रोहित चैधरी, निखिल पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमंत गायत्री राजे पवार विधायक देवास, अनवर खान जिला सचिव ओलम्पिक एसोसिएशन, जिला रॉलबॉल सचिव पवन यादव, सदस्य अश्विनी जाधव, अपर्णा यादव, किरण राव, खुशबू पाटिल, देवराज सांगते, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ऋतिक मुकाती, ऋतुराज सिंह, हार्दिक मंडलोई, उदय भावसार, साक्षी चैहान,  आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...