मप्र दृष्टिहीन कन्या केन्द्र द्वारा ध्वज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
देवास [शकील कादरी] मप्र दृष्टिहीन कन्या केन्द्र द्वारा ध्वज दिवस का आयोजन आनंद नगर स्थित दृष्टिहीन कन्या विद्यालय में सोमवार को किया गया। दृष्टिहीन कन्या विद्यालय के संरक्षक बलजीत सिंह सलूजा एवं अध्यक्ष राजेंद्र मूंदड़ा ने बताया कि दृष्टिहीन कन्या विद्यालय में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ध्वज दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय से आए सर्वपाल राणा एवं विशिष्ट अतिथि संजय सिंह बरौनियां, संजय घाडग़े एवं राकेश कोटिया शासकीय थे। विशेष अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय से रामकुवर कुशवाहा, सरस्वती ज्ञानपीठ से प्रेम नाथ तिवारी, नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक से अनुज जायसवाल एवं मनोहर लाल पटेल व इनोवेटिव स्कूल से मकसूद सर उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त कैप्टन रामभाऊ पटेल, दीपा पर्सन, हेमा सोलंकी भी उपस्थित थे। संस्था के संरक्षक बलजीत सिंह सलूजा, अध्यक्ष राजेंद्र मूंदड़ा, उपाध्यक्ष अमिताभ तिवारी, सचिव गंगा सिंह सोलंकी, परामर्शदाता दिलीप सिंह चौधरी, डॉ. सुरेश शर्मा तथा सदस्य मनीष पनवार एवं सैकड़ों की संख्या में एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षिका अर्चना चतुर्वेदी एवं आकृति पारे ने वंदना स्तुति से सभी का दिल जीत लिया। विद्यालय की जानकारी शारदा चौधरी ने दी। सभी अतिथियों का स्वागत दुपट्टा पहनाकर किया। स्वागत भाषण संस्था के संरक्षक बलजीत सिंह सलूजा ने दिया। विद्यालय की बालिका सलोनी नेवी ने शानदार जीत की प्रस्तुति दी, जिसे पूरा सदन खड़ा होकर तालियां बजाकर स्वागत करने लगा। मुख्य अतिथि राणा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय के लिए जब भी आपको लगे तो हम हमारे महाविद्यालय से प्रोफेसर को भेजकर लड़कियों की शिक्षक संबंधी समस्याओं को दूर करवा सकते है। इसके अतिरिक्त जो भी हमसे सहयोग बनेगा, करने को तत्पर रहेंगे। स्कूल एवं कॉलेज से आए विद्यार्थियों को अलग-अलग ग्रुप बनाकर बॉक्स वितरित किए गए, ताकि शहर में जाकर संस्था के लिए राशि एकत्रित की जा सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीमा सोनी एवं पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। लेखपाल सुमित गौर ने आभार प्रदर्शन किया।

0 Comments