सभी एसडीएम अभिलेख दुरुस्ती के शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करें-कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जिले में प्रतिदिन गतिविधियों का आयोजन करें,,
सीएम हेल्पलाइन पर स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग नहीं सुधरने पर सभी संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी,,
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
देवास, 23 सितम्बर 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, अपर कलेक्टर श्री संजीव जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ऋतु चौरसिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को अभिलेख दुरुस्ती के शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर कलेक्टर को भी अभिलेख दुरुस्ती प्रकरणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम धारणा अधिकार प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने जिले में लंबित भूमि आवंटन प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कम से कम तीन स्थानों का चयन कर फुट ओवर ब्रिज बनाये। जल्द ही उज्जैन रोड का कार्य शुरू होने वाला है, अक्टूबर के पहले सप्ताह से उज्जैन रोड पर सर्वे शुरू कर नोटिस देना शुरू करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए कॉलेज स्तर पर शिविरों का आयोजन करें। कलेक्टर श्री सिंह ने लोहरदा सीएमओ को टीएल में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर शोकाज नोटिस के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने शिशु-मातृ मृत्यु दर को कम करने लिए जिले में किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। शिशु-मातृ मृत्यु दर जिले में ज्यादा होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में शिशु-मातृ मृत्यु दर को कम कर शून्य शिशु-मातृ मृत्यु दर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्लान बनाये और प्लान आधार पर कार्यवाही करें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने जिले में शिशु-मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में जानकारी दी।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से जिले में पैक्स कंप्यूटरीकरण की जानकारी लेकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अल्प अवधि ऋण वितरण और वसूली की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले की सभी कॉलेजो में प्लेसमेंट सेल बनाये। जिले में रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये।
कलेक्टर श्री सिंह ने सेवा पखवाड़ा की समीक्षा कर निर्देश दिए कि जिले में प्रतिदिन गतिविधियों का आयोजन करें। जिले में आयोजित गतिविधियों की एंट्री पोर्टल पर भी करें। अभियान के तहत रक्तदान शिविरों का आयोजन करें । कलेक्टर श्री सिंह ने डॉ भीमराव आंबेडकर कामधेनु योजना, अमृत संचय और रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बिल्डिंग परमिशन में रूफ हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों को निराकरण प्राथमिकता से करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर श्री सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग नहीं सुधरने पर सभी संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे स्वयं शिकायतों को खोलकर देखे और शिकायतों का निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन पर कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्प लाइन पर शिकायतों का निराकरण नहीं करने वालों पर कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हाउस, समाधान ऑनलाइन, सीएम डेशबोर्ड, न्यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर जिला अधिकारियों को टीएल प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। राजस्व, खाद्य, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग की शिकायतें सबसे ज्यादा लम्बित होने पर कलेक्टर श्री सिंह ने शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम देवास द्वारा अमृत 2.0 अंतर्गत किये जा रहे जलप्रदाय एवं सीवरेज कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री आवास योजना, डॉ भीमराव आंबेडकर कामधेनु योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

0 Comments