आपदा प्रबंधन जनजागृति कार्यक्रम
आई टी आई कालेज में संपन्न
देवास: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के आदेशा नुसार व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण म०प्र० गृह विभाग भोपाल के द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में दिनांक 8 सितंबर 2025 को आई टी आई कालेज में जनजाग्रति कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में प्रिन्सीपल सर व शिक्षको सहित लगभग 90 स्टूडेंट्स की उपस्थिति
में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड डाॅ मधु राजेश तिवारी नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन के मार्गदर्शन में प्लाटून कमाण्डर रोहन रायकवार एवं प्लाटून कमांडर वीना कौशल व आपदा टीम द्वारा अग्निशमन,भूकंप,लू ताप, वज्रपात, सर्पदंश, बाढ़ जैसी आपदाओं के समय सावधानियां एवं बचाव कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड डाॅ मधु राजेश तिवारी नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन के मार्गदर्शन में प्लाटून कमाण्डर रोहन रायकवार एवं प्लाटून कमांडर वीना कौशल व आपदा टीम द्वारा अग्निशमन,भूकंप,लू ताप, वज्रपात, सर्पदंश, बाढ़ जैसी आपदाओं के समय सावधानियां एवं बचाव कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

0 Comments