शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में रक्तदान एवं रक्त परीक्षण का आयोजन
देवास, 26 सितंबर 2025/ जिले में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में 'सेवा पखवाड़ा' अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. अजयकुमार चौहान ने बताया कि अभियान के तहत शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में रक्तदान एवं निःशुल्क रक्त परीक्षण का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई एवं नियमित स्वास्थ्य परिक्षण के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.अनुराधा भाबोर, डॉ. मुकेश चौधरी, डॉ संदीप यादव ने महाविद्यालय के स्टॉफ एवं विद्यार्थियों का रक्त परिक्षण कर सुरक्षित तरीके से रक्तदान करवाया। इस अवसर पर संयोजक श्री संदीप सिंह रावत और प्रो. किरण बगाना, महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
गांव बिलावली में श्रमदान रैली का आयोजन
सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शासकीय विधि महाविद्यालय देवास द्वारा गोद गांव बिलावली में श्रमदान रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ चौहान ने गांववासियों एवं विद्यार्थियों को श्रम के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर श्रमदान रैली के संयोजक डॉ. बद्रीलाल मालवीय एवं महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

0 Comments