संझा हमारी संस्कृति का प्रतीक..कविता वर्मा
देवास।संझा हमारी संस्कृति का प्रतीक है । सांस्कृतिक परंपराओं को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। यह विचार शिक्षिका कविता वर्मा ने विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रकट किए। मालवा क्षेत्र की विलुप्तप्राय लोक परंपरा से संबंधित "संझा" बनाने का कार्य एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय रालामंडल, टोंकखुर्द में शिक्षिका सुश्री कविता वर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है। छात्राओं ने पूर्ण हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ संझा" का निर्माण किया l इसके अंतर्गत छात्राओं के द्वारा संझा माता की आरती, पूजा, लोकगीत गायन एवं प्रसाद वितरण का कार्य किया गया l उक्त लोक परंपरा को जीवंत करने की प्रेरणा सीसीआरटी देवास इकाई के शिक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़से प्राप्त की गई l इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक मेहरबान सिंह यादव, नारायण सिंह मालवीय, पूर्णेंद्र व्यास एवं नीरज सर तथा समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l संझा" निर्माण करने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

0 Comments