देवास: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री अजय प्रकाश मिश्र द्वारा अभिभाषक संघ खातेगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री अजय प्रकाश मिश्र द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्प लाइन 15100 के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एडीजे खातेगांव श्री विवेक शिवहरे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री रोहित श्रीवास्तव, व्यवहार न्यायाधीश खातेगांव श्रीमती राधा ऊईके, व्यवहार न्यायाधीश खातेगांव सुश्री तनिष्का वैष्णव सहित तहसील अभिभाषक संघ खातेगांव के पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे।

0 Comments