मॉ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था हेतु आयुक्त ने निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को दायित्व सौंपे
देवास। शांति समिती की बैठक मे पारीत निर्णयानुसार इस वर्ष शहर के विभिन्न स्थानों पर बिठाई गई मॉ दुर्गा की प्रतिमाओं का कालुखेडी तालाब मे विर्सजन किया जाना है तथा जो प्रतिमायें मीठा तालाब पर आमजनों द्वारा लाई जाती हैं उन्हें प्रतिकात्मक रूप ये पानी के छिंटे देकर कालुखेडी तालाब पर विसर्जन हेतु परिवहन के माध्यम से ले जाना होगी।
नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा मॉ दुर्गा की प्रतिमाओं हेतु नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्युटी दिनांक 1 अक्टुबर से 3 अक्टुबर को मीठा तालाब एवं कालुखेडी तालाब पर लगाई गई है एवं 1 अक्टुबर को ड्युटी का समय प्रात: 7 से दोपहर 3 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से रात्री 11 बजे तक एवं रात्री 11 बजे से प्रात: 7 बजे तक तथा विसर्जन कार्य सम्पूर्ण होने तक कार्य सौंपा गया। व्यवस्था मे स्वच्छता निरीक्षकों, उपयंत्रियों एवं दरोगाओं व सहायक कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है।
आयुक्त द्वारा विसर्जन मे आने वाली पूजन सामग्री को तालाब मे नहीं फैंकने देने हेतु एक स्थान पर एकत्रित कर कुण्ड खोदकर ससम्मान दबाने के निर्देश जारी किये गये। दोनों तालाबों पर टेन्ट, कुर्सीयां, बेरीकेटींग, फ्लेक्स, पानी टेंकरों, विद्युत व्यवस्था मे जनरेटर, माईक आदि की व्यवस्था की जाने के भी निर्देश जारी किये गये। बैठक मे जुलुस मार्ग पर आवश्यक पेंचवर्क, आवारा मवेशियों को हटाने, चुना लाईनिंग करने के भी निर्देश जारी किये गये है। आयुक्त ने उक्त व्यवस्थाओं के नियंत्रण एवं कुशल पूर्वक प्रबंधन हेतु निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकिर जाफरी, आरती खेडेकर, उपायुक्त वित्त दीपक पटेल, को निर्देशित किया गया है कि वे अपने मार्गदर्शन मे अधिनस्थ कर्मचारियों से सौंपे गये कार्य करवायेगें।

0 Comments