श्री गणेश विसर्जन चल समारोह के पहुंच मार्ग का निगम उपायुक्त श्री जाफरी ने किया निरीक्षण
मीठा तालाब में दोनों साइड और कालू खेड़ी तालाब में आवश्यक व्यवस्था व्यवस्थाएं करने दिए निर्देश
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस के मार्ग का भी किया निरीक्षण
देवास। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणेश विसर्जन चल समारोह के पहुंच मार्ग और ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस के मार्ग का नगर निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी ने बुधवार 3 सितम्बर को निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने निगम सभागृह में समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। उपायुक्त श्री जाफरी ने कालू खेड़ी तालाब मे व कालू खेड़ी तालाब में किए जा रहे सफाई कार्य को भी देखा। श्री गणेश विसर्जन चल समारोह के मार्ग पर आवश्यक प्रकाश व्यवस्था करने के लिए उपयंत्री श्रीमती पलक श्रीवास्तव और जीवन रावत को निर्देशित किया। वाहन प्रभारी सुर्यप्रकाश तिवारी को विसर्जन स्थल पर पर्याप्त क्रेन की व्यवस्था करने, मीठा तालाब पर तथा वार्ड स्तर पर श्री गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु पर्याप्त वाहन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। समुचे चल समारोह के मार्ग पर साफ सफाई करने के लिए निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिंह सिसोदिया को निर्देशित किया। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकलने वाले जुलूस के मार्ग पर साफ सफाई करने के साथ ही पेयजल की व्यवस्था करने के लिए भी संबंधितों को आदेशित किया गया। चल समारोह के दौरान मार्ग पर कोई भी पशु मार्ग पर न आए इस हेतु विशेष ध्यान रखने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के सचिव हरेंद्र सिंह ठाकुर,स्वच्छता निरीक्षक हेमंत उबनारे, भूषण पवार उपस्थित रहे। निगम सभागृह में आयोजित समीक्षा बैठक में समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए। बैठक में उपायुक्त श्री जाफरी के उपायुक्त श्रीमती देवबाला पीपलोनिया और श्रीमती आरती खेडेकर तथा कार्यपालन यंत्री सुश्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, विशाल जगताप, उपयंत्री श्रीमती पलक श्रीवास्तव, जीवन रावत आदि उपस्थित थे।

0 Comments