Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

रिमझिम फुवारों में संगीत सम्राट उस्ताद रज्जब अली खां साहब स्मारक पर फूलों की चादर पेश कर कलाकारों का किया सम्मान

रिमझिम फुवारों में संगीत सम्राट उस्ताद रज्जब अली खां साहब स्मारक पर  फूलों की चादर पेश कर कलाकारों का किया सम्मान
देवास। रिमझिम फुहारों के बीच बरसते पानी में श्रेष्ठ संगीत आचार्य संगीत सम्राट उस्ताद रज्जब अली खां साहब की 151 सी जयंती पर उस्ताद रज्जब अली खां संगीत कल्याण समिति के तत्वाधान में 3 सितंबर को  दोपहर पश्चात उनके स्मारक स्थल पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कबीर पंथ के प्रांत संगठक महंत सतीश दासजी साहब के मुख्य आतिथ्य में फूलों की चादर पेश की। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष मोहम्मद मुनव्वर खान, विशेष अतिथि जाहिद हुसैन (बबलू) सचिव आनंद गुप्ता व  बालक दास साहेब,अतिथि हीरा सेठ नारायण सिंह सोलंकी,कमल मालवीय, शरीफ खघन,की उपस्थित में संगीत प्रेमियों ने फूलों की चादर पेश कर उन्हें याद किया । सभी कलाकारों व अतिथिगणों का स्वागत समिति अध्यक्ष एवं  मीडिया प्रभारी शहाबुद्दीन मंसूरी ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। पश्चात आकाशवाणी भजन गायिका श्रीमती लीला बाई मालवीय ने गुरु वाणी प्रस्तुत की। पश्चात मालवा के प्रसिद्ध भजन गायक मालवीय दंपत्ति बद्रीलाल मालवीय एवं सुमित्रा देवी ने भी अपने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में नागेश्वर संगीत कला संस्कृति एवं साहित्य समिति की अध्यक्ष सिंगर काजल नागेश्वर ने भी मनमोहक प्रस्तुति पेश की, युवा भजन गायिका उभरतीं ओजस्वी कलाकार माया मालवीय ने मौसम को अपनी गायिकी से सरोवर कर दिया। इस आयोजन में बाल भजन गायिका  भजन सम्राट राजकुमारी सोलंकी ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से वातावरण को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में गायक सत्यनारायण सूर्यवंशी व मुस्कान अमलावदिया ने भी अपनी प्रस्तुति पेश कर बरसाते पानी में मौसम को खुश नुमा कर दिया। कार्यक्रम में सभी कलाकारों को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का संचालन शहाबुद्दीन  मंसूरी ने किया तथा आभार आनंद गुप्ता ने व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...