विज्ञान महाविद्यालय प्राचार्य को सम्मान समारोह पूर्वक दी विदाई
देवास। स्व. तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास के प्राचार्य डॉ. माधवी माथुर के सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस देवास के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. राणा, एवं विशेष अतिथि के रूप में डॉ. आर.एस.अनारे, डॉ. आर.के. मराठा, डॉ. विद्या माहेश्वरी, डॉ. संजय गाडगे, डॉ अजय कुमार चौहान प्राचार्य शासकीय विधि महावि. देवास, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव शासकीय महावि. सोनकच्छ, संग्राम सिंह साठे शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं मॉ सरस्वती वंदना के साथ हुआ जिसकी प्रस्तुति डॉ. कल्पना सिंह ने दी। इस अवसर पर डॉ. एस.पी.एस. राणा ने प्राचार्य के 13 वर्ष के सफल कार्यकाल की उपलबधियॉ की बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत्त सम्मान समारोह के कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय सिंह बरोनिया, प्रो. नाजनीन पठान ने किया। महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने प्राचार्य डॉ. माधवी माथुर के सम्मान में अभिनंन्दन पत्र एवं कविताओं, गीत संगीत की प्रस्तुति के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। डॉ. माधवी माथुर प्राचार्य द्वारा प्रो. प्रमोद कुमार पलांश्या को महाविद्यालय के प्राचार्य पद का प्रभार दिया गया। सक्रिय. सहयोग डॉ. आराधना डिकूना, डॉ. प्रेमलता चौहान, डॉ. प्रीति मालवीय, डॉ. शशी सोलंकी, डॉ. लीना दुबे, प्रो. संदीप नागर, प्रो. गिरीश शिव, डॉ. ममता शाक्य, डॉ. ममता पथराडे का रहा। इसी क्रम में सम्मान समारोह के अंतर्गत शॉल श्रीफल उपहार स्परूप भेट किया गया। इस अवसर पर डॉ. अमित द्विवेदी, डॉ. मेघा वाजपेई, डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. मेधा मण्डलिक, नलीनी सोनी, दीपक गुप्ता, डॉ. आकांक्षा शर्मा, डॉ. पूर्णीमा करील, डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. दिव्या पाटिदार, प्रो. भावना झोड, जैद अहमद, प्रो. गणेश कुशवाह, प्रो. रश्मि पाटिल, प्रो. प्रियंका सोलंकी, प्रो. पूजा वर्मा, प्रो. वंदना देशमुख, ममता परिहार, सरिता चौहान, सपना राठौर, आशा झाला, रामलाल वर्मा, बसंत कटारे, राजपाल राजपूत, अशोक पटेल, संजय नागराज, नितिन यादव, बाबुलाल पटेल, मिश्रीलाल वर्मा, विजय कहार, उत्तम सिंह थापा, गंगा बाई, श्रीमती बाई, हितेश चौधरी उपस्थित रहे।
0 Comments